Sambhal Fire: उत्तर प्रदेश के संभल में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैलने से आसपास के मकान खाली कराई गई. इस दौरान करीब छह लोग आग के चपेट में आ गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग दहशत में है.
संभल में आग
दरअसल संभल (Sambhal) के सरायतरीन के नजरखेल मुहल्ला में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे पांच मजदूर समेत फैक्ट्री मालिक जल गए. सूचना पर दमकल की गाड़िया आ गई, लेकिन तंग गलियों की वजह से नहीं पहुंच पाई. किसी तरह छोटी गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तेजी से फैली आग
बता दें हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री मोहल्ला नजर खेल में है. घनी आबादी के बीच मुहल्ला बसा है. फैक्ट्री में केमिकल के उपयोग कर कंगन बनाया जाता है. सोमवार देर रात अचानक से शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई. इस दौरान मजदूर मौके से भाग पाते की वह आग की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने वाले मजदूरों की पहचान हो गई है. वकील, जमील अहमद, अकबर, अब्दुतला और जुनैद जल गए. फैक्ट्री के अंदर मौजूद मालिक समीर भी आग की चपेट में आ गए.
लाख का नुकसान
फैक्ट्री में आग से दस लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में रखे गए सभी सामान जल गए. मशीनें भी नहीं बची हैं. बताया जा रहा है फैक्ट्री में रखे केमिकल के कारण आग फैल गई.
फैक्ट्री मालिक समीर की हालत नजुक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग में सबसे ज्यादा फैक्ट्री मालिक समीर जले हैं. समीर को हसीना बेगम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.