लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मुनव्वर राणा की तबीयत काफी बिगड़ गई है. अभी उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुनव्वर राणा को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. शायर मुनव्वर राणा को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस बात की जानकारी उनकी बेटी सुमैया राणा ने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं. सुमैया ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता मुनव्वर राणा की तबीयत सही नहीं है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
कौन हैं मुनव्वर राणा
शायद ही कोई होगा जिसे मुनव्वर राणा के बारे में जानकारी नहीं होगी. बता दें मुनव्वर राणा प्रसिद्ध शायर और कवि हैं. उन्होंने उर्दू के अलावा हिंदी और अवधी भाषाओं में शायर लिखती हैं. मुनव्वर राणा को उर्दू साहित्य के लिए 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2012 में शहीद शोध संस्थान द्वारा माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया है. हालांकि उन्होंने लगभग एक साल बाद अकादमी पुरस्कार वापस कर दिया था.
शायर मुनव्वर राणा लंबे समय से चल रहे हैं बीमार
शायर मुनव्वर राणा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. पिछले साल उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में एडमिट कराया गया था. राणा किडनी की समस्या से जूझ हैं जिसके कारण वह डायलिसिस पर चल रहे हैं.
डॉक्टरों की निगरानी में मुनव्वर राणा
मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब है. उनको डायलिसिस के दौरान पेट में दर्द था जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया. सीटी स्कैन में भी आया कि, उनके गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है जिसके चलते उसकी सर्जरी की गई. हालांकि अभी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. डॉक्टरों की निगरानी में मुनव्वर राणा का इलाज जारी है.