UP News: बुलंदशहर की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से धमाका, दो मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे

UP News: बुलंदशहर में शनिवार को सिंकराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मलबा हटाया तो दो मजदूरों के शव बरामद हुए.

By Prabhat Khabar | February 12, 2022 5:55 PM

UP News: बुलंदशहर में एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दो मजदूरों के शव बरामद

दरअसल, शनिवार को सिंकराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मलबा हटाया तो दो मजदूरों के शव बरामद हुए.

Also Read: UP School Reopen: यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जानें से पहले छात्र जान लें ये जरूरी नियम
राहत बचाव के लिए बुलायी गई टीम

पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी कई मजदूर और दबे हुए हो सकते हैं. फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए टीम को बुलाया गया है.

पांच किलोमीटर तक सुनायी दी धमाके की गूंज

ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज करीब पांच किलोमीटर तक सुनायी दी. इलाके में घटना से हड़कंप मच गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version