लखनऊ. हर व्यक्ति का जीवन यात्राओं से भरा रहता है. हिंदू धर्म में यात्रा से कुछ नियम और महत्व जुड़े होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जिस भी सिलसिले में हम यात्रा करते हैं या फिर जिस काम के लिए यात्रा करते हैं वो काम सफल नहीं होता है. यात्रा का परिणाम उसकी शुभता और अशुभता, सफलता और असफलता पर निर्भर करता है. आपने देखा होगा कि किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकलते समय बड़े बुजुर्ग कई तरह के नियम बताते हैं. जैसे कि छींक आना, टोकना आदि. वहीं जब आप किसी विशेष कार्य के लिए घर से बाहर जाते हैं तो दही-चीनी खाने की परंपरा है. वहीं कुछ लोग पूजा-पाठ या दान-दक्षिणा आदि करने के बाद यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में दिशाशूल के बारे में बताया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए