लखनऊ. होली पर लखनऊ में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है. आबकारी अधिनियम में मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए देशी- विदेशी शराब, बीयर, भांग, ताड़ी आदि उन सभी मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी जिनके लिये आबकारी लाइसेंस जारी किया जाता है. मॉडल शॉप ही नहीं सभी अर्धसैनिक बल, सेना आदि की कैंटीन में भी आठ मार्च को शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी.
