Coronavirus outbreak in UP: यूपी के आगरा, नोएडा और लखनऊ सहित नौ जिले रेड जोन में शामिल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के साथ जिलों में संक्रमण की स्थिति पर इनको तीन जोन में बांटा गया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के भी 75 जिलों का बंटवारा किया गया है.

By Kaushal Kishor | April 16, 2020 8:39 PM

लखनऊ : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के साथ जिलों में संक्रमण की स्थिति पर इनको तीन जोन में बांटा गया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के भी 75 जिलों का बंटवारा किया गया है.

उत्तर प्रदेश में आगरा, गौतमबुद्ध नगर व राजधानी लखनऊ सहित नौ जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. साथ ही जिन जिलों में कम पॉजिटिव केस हैं, उनको ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. प्रदेश के 36 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. इन सभी जिलों की समय-समय पर मॉनिटिरिंग की जायेगी और बढ़ते-घटते केस पर इनको को ऊपर व नीचे के जोन में शामिल किया जायेगा. केंद्र सरकार ने उन जिलों की सूची जारी की है, जिन्हें बड़े पैमाने पर कोरोना के प्रसार के चलते हॉटस्पॉट जिला घोषित किया गया है. सरकार ने एक निश्चित समय सीमा के भीतर कोरोना के मामलों के घटने की सूरत में इन स्थितियों में बदलाव का प्रारूप भी तैयार किया है.

रेड जोन में नौ जिले शामिल

रेड जोनवाले हिस्‍सों में कोई गतिविधि नहीं होगी. ऐसे इलाकों में लोगों को लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन करना होगा, यानी बहुत जरूरी काम से ही घर से निकलने की छूट रहेगी. इनमें आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद और मुरादाबाद को रखा गया है.

ऑरेंज जोन में 27 जिले 

ऑरेंज जोन में उन जगहों को रखा गया है, जहां पॉजिटिव केस आये थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. नये मामले जहां सामने आने बंद हो गये हैं, उन्‍हें ऑरेंज जोन में रखा गया है. ऐसे इलाकों में फसल की कटाई समेत कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी. मजदूर उसी इलाके के ही काम पर लगाये जा सकेंगे. बाहर के इलाकों से मजदूरों के आने पर पाबंदी रहेगी. इनमें बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती, बागपत, कानपुर शहर, वाराणसी, अमरोहा, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हाथरस, मुज्जफरनगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, औरैया, बांदा, बदायूं, हरदोई, कौशांबी, मथुरा, मिर्जापुर, रायबरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज व इटावा शामिल हैं. इस सूची में जिन जिलों के नाम नहीं हैं, वह सभी ग्रीन जोन में शामिल हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के 31 जिले हैं.

रेड और ऑरेंज जोन में अंतर

रेड जोन में वह इलाके शामिल हैं, जहां कोरोना के हॉटस्पॉट हैं. आरेंज जोन में कोई भी हॉटस्पॉट एरिया नहीं है. रेड जोन को भी दो भागों में बांटा गया है. रेड जोन में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां कोरोना का आउट ब्रेक हुआ है. इसके अलावा कुछ रेड जोनवाले जिले में कोरोना के बहुत सारे मरीज सामने आये हैं. वहां कलस्टर बन गये हैं.

Next Article

Exit mobile version