लखनऊ . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की. उनको होली की शुभकामनाएं दीं. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को राम राज्य नामक पुस्तक भी भेंट की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात रविवार की शाम को हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 55 मिनट तक राजनीति की शीर्ष हस्तियों ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.
यूपी के विकास की बेहतरी के लिये विचार साझा किये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिनसे उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार मिली है. प्रदेश के दो शीर्ष नेताओं ने यूपी के विकास की बेहतरी के लिये भविष्य की योजनाओं को लेकर भी विचार साझा किये गये. इससे पूर्व पिछले साल 24 अगस्त को भी योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात कर उनको मेरे राम मेरी रामकथा पुस्तक भेंट की थी.