Rajdhani Express Bus: बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी परिसर विभाग के सभी 75 जिलों में आज से लखनऊ को जोड़ने के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा (Rajdhani Express Bus Service) शुरू कर दी. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज (शनिवार) को 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से 115 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किए. इस दौरान उनके साथ विभागीय मंत्री दयाशंकर सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह लखनऊ में अपने आवास से 115 बसों की सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं.
परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे
बता दें आज परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे हो गए. इस खास अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है. दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं. परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए.
नौजवानों को मिलेगा रोजगार
सीएम योगी ने आगे कहा, इस पहल से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग से चालक और परिचालकों के फिटनेस टेस्ट कराने का एमओयू करे.उन्होंने राजधानी और साधारण बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया.
परिवहन निगम के लोगो का किया अनावरण
परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर लोगो का सीएम योगी ने अनावरण किया. इसके अलावा यूपी राही मोबाइल एप तथा पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया. वहीं डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण किया.
सभी बसों पर अलग-अलग कलेवर
राजधानी एक्सप्रेस बसों को दूर से देखकर लोग जिले की पहचान कर लेंगे. बस अलग-अलग कलेवर में होगी. जैसे गोरखपुर से चलने वाली बस पर गुरु गोरक्षनाथ, कुशीनगर से चलने वाली बस पर भगवान बुद्ध से संबंधित चित्र बने होंगे, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. राजधानी बस के अंदर सीट काफी आरामदायक होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है. यात्री काउंटर के अलावा ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे. गोरखपुर से लखनऊ का किराया 444 रुपये है.