लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को मैनपुरी नगर के सिंधिया तिराहे पर दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया. माधव राव सिंधिया की सितंबर 2001 में मैनपुरी के भोगांव के भैंसरोली गांव में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. शहर के आगरा रोड स्थित सिंधिया तिराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई. दो साल पहले जब प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई तो नई स्थापित की गई लेकिन उसका अनावरण नहीं किया गया.
400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में शुक्रवार को ₹238 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही ₹173 करोड़ की 40 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने अपने जीवन में इस बात को तय किया है. अपराध व अपराधियों एवं भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सरकार लगातार कार्य करेगी. आज चेहरा देखकर कार्य नहीं होता है, हर व्यक्ति को सुविधा का लाभ दिया जाता है. पीएम के मार्गदर्शन - नेतृत्व में 6 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है. 2.61 करोड़ गरीबों के लिए एक-एक शौचालय निर्माण का कार्य हुआ है.