UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने बड़ी घोषणा की है. निषाद पार्टी अपने सिंबल पर गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसके लिए तीन चरणों मे लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी. पहले चरण में 27 लोकसभा सीटों के लिए तैयारी होगी, 2024 में निषाद पार्टी संसद में अपना सिंबल पहुंचाने की तैयारी में है. ऐसे में निषाद पार्टी भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पार्टी को कार्यकर्ता और नेता खड़ा करते हैं. वही रीढ़ की हड्डी होते हैं. इसके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला कर रहे हैं. सभी 75 जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी, 7 विंग, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा सबको बुलाया है. संजय निषाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चरणवार तैयारी कर रहे हैं. पहले चरण में 27 जिले हैं, जहां साढ़े चार लाख से अधिक निषाद वोटर हैं, उनकी तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जिस तरीके से निषाद पार्टी का सिंबल लखनऊ में पहुंचा, उसी तरह उम्मीद है दिल्ली में पहुंचेगा. वह हमारे बड़े भाई हैं, जैसा हमें 2022 में सम्मान दिया था वैसा ही 24 में देंगे. हम बीजेपी को मजबूत करके जीताकर दिल्ली भेजेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए