Bank Holidays In March 2023: वित्तीय वर्ष 2023-24 के आखिरी महीने मार्च की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए काम के लिहाज से बेहद व्यस्त होता है. इस महीने में आम लोगों को बैंकिंग से जुड़े कई अहम काम निपटाने होते हैं. हालांकि, इस महीने के दौरान होली 2023 सहित अन्य पर्वों के मद्देनजर बैंक कई दिनों तक बंद भी रहते हैं.
आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस नए साल के तीसरे महीने मार्च 2023 में अलग-अलग राज्यों में होली सहित अन्य कारणों से कई दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए इन छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, ताकि आपके काम प्रभावित नहीं हों और आप सुविधाजनक तरीके से इन्हें पूरा कर सकें.
मार्च में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays In March 2023)
5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी.
7 मार्च 2023- होली के मौके पर लखनऊ, कानपुर, हरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च 2023- होली के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक में बैंक में अवकाश रहेगा.
9 मार्च 2023- होली की वजह से दूसरे दिन बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
11 मार्च 2023 - दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
12 मार्च 2023- रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 मार्च 2023 - रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी.
22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, साजीबु नोंगमापानबा, प्रथम नवरात्र, तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
25 मार्च 2023- चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
30 मार्च 2023- राम नवमी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
ऑनलाइन सेवाओं का कर सकते हैं इस्तेमाल
हालांकि, बैंकों में इन दिनों छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और एटीएम की सभी सेवाएं रोज की तरह उपलबध होंगी. इसलिए उपभोक्ता इनके जरिए लेनेन कर सकते हैं. खासतौर पर होली, अन्य पर्व और अवकाश के दिनों में एटीएम में नकदी की कमी नहीं हो, इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे.