अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठ (Amethi) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक राकेश प्रताप (SP MLA Rakesh Pratap Singh), निकाय चुनाव के भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह (BJP Candidate Deepak Singh) को सरेआम थाने में जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
विधायक राकेश प्रताप सिंह और दीपक सिंह का वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह किस प्रकार दीपक सिंह को थाने के सामने मारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पुलिस वाले मौके पर मौजूद हैं, लेकिन किसी ने MLA राकेश प्रताप को रोकने की कोशिश नहीं की. पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज थाने का है.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी सफाई
विधायक राकेश सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को गौरीगंज थाने में जमकर पीटा. इस मामले में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सफाई भी दी है. विधायक राकेश ने आरोप लगाया है कि सपा कार्यकर्ता की पिटाई हो रही, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस अपराधियों को सरंक्षण दे रही है.
भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति ने क्या बताया
भाजपा नगर पालिका गौरीगंज के प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक ने विधायक राकेश प्रताप सिंह और उनके भाई सहित समर्थकों पर खुद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दीपक सिंह ने बताया कि विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा थाने में पुलिस के सामने मेरी जमकर पिटाई करने के साथ ही पिस्टल से जान से मारने का भी प्रयास किया गया है. फिलहाल आपको बता दें इस मामले के बाद यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.