Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी में चिता भस्म की होली के दौरान पुलिस के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर डमरू दल के एक युवक की पिटाई करने को लेकर सरकार पर तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने विधानमंडल बजट सत्र के बाद सभी सदस्यों की विधानसभा अध्यक्ष के साथ तस्वीर में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की गैरहाजिरी पर भी सवाल उठाए हैं.
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?

दरअसल यह फोटो सेशन बीते शुक्रवार को सदन में बजट सत्र की कार्यवाही के समापन पर हुआ था. इस फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सरकार के मंत्री व पक्ष विपक्ष के विधायक नजर आ रहे हैं. फोटो की अगली पंक्ति में सीएम योगी, अखिलेश यादव, सतीश महाना, शिवपाल सिंह यादव, सुरेश खन्ना सहित कई मंत्री नजर आ रहे हैं. लेकिन, तस्वीर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक नजर नहीं आ रहे. इसी मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख ने फोटो ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष किया.
अखिलेश का तंज, बोले- भाजपाकाल में काशी के घाट पर लाठी से पुलिसिया होली खेलने का नया दौर
सपा अध्यक्ष ने काशी में होली उत्सव के दौरान पुलिसकर्मियों के मारपीट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपाकाल में काशी के घाट पर लाठी से पुलिसिया होली खेलने का नया दौर आया है. शुक्र तो ये मनाइए कि होली खेलनेवालों पर भाजपाइयों ने बुलडोज़र नहीं चलवाया. शायद एकरंगी सोचवालों को बहुरंगी होली पसंद नहीं.
दरअसल काशी में चिता भस्म की होली के दौरान महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर डमरू दल के एक युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चिताभस्म होली के दौरान मणिकर्णिका घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. युवक चिता भस्म होली के दौरान डमरू बजा रहा था, इसी दौरान वहां अचानक पुलिस इकठ्ठा हो गई और युवक की मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए युवक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए और युवक हर-हर महादेव चिल्लाता रहा.