अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अमेठी में थे. पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल होने अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव वहां कई नेताओं-कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे. स्थानीय जनता से भी मिले. उन्होंने कहा कि अमेठी में ग़रीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना?
अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं, बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा
अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं, बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा. सपा अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने वाली अमेठी की सांसद गैस की आसमान छूती कीमतों पर अब मौन है. हमारी अमेठी की जनता से अपील है कि इस बार सिलेंडर वाली सांसद को जरूर हराना. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा जो गठबंधन आज है, वह सभी 80सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा.
सरकार बेरोजगारी को लेकर सदन में झूठे आंकड़े देती है
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बेरोजगारी को लेकर सदन में झूठे आंकड़े देती है. बीजेपी प्रदेश की जनता को 35 लाख करोड़ के निवेश का सपना दिखा रही है. लेकिन पिछले इन्वेस्टर समिट में जो एमओयू हुआ था, उसमें से कितना निवेश हुआ. कितनों को रोजगार मिला, सरकार उसे नहीं बताती है. भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा किया. खाद, कीटनाशक, डीजल के दाम बढ़ गये. खेती का लागत मूल्य दोगुना हो गया लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ी.
भाजपा पूंजीपतियों की समर्थक
उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और किसान विरोधी है. यह पूंजीपतियों की समर्थक है और उनके लिए नीतियां बनाती है. भाजपा ने जिस अपने मित्र उद्योगपति को दुनिया में नंबर दो बनाया था, आज उसकी हालत सबके सामने है. एलआईसी, एसबीआई जैसी अन्य सरकारी संस्थाओं ने जो निवेश किया था वह पैसा डूब रहा है. भाजपा सरकार इन संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है.
प्रदेश के टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करे सरकार
भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. गरीब और मध्यम वर्ग सरकार की गलत नीतियों से कराह रहा है. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के अंदर और बाहर लगातार मांग की है कि भाजपा सरकार प्रदेश के टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करें. लेकिन सरकार सूची नहीं जारी कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी खुलेआम घटनायें कर रहे हैं.