Lucknow: अग्निवीर भर्ती 2023 में हुए बदलावों की जानकारी के लिये सेना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के लिए उम्मीदवार मोबाइल नंबर 7996157222 पर संपर्क कर सकते हैं. उम्मीदवारों के किसी भी संदेह को दूर करने के लिए सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है. जिसका विवरण Join Indian Army की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिये हुआ बदलाव
एडीजी भर्ती मेजर जनरल मनोज तिवारी (यूपी और उत्तराखंड) ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव सिर्फ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. भर्ती रैलियों की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रदर्शन के आधार पर रैलियों के लिए नामांकित स्थानों पर बुलाया जाएगा. अंतिम योग्यता ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम और शारीरिक परीक्षण के अंकों के आधार पर पहले की तरह ही तय होगी.
नई प्रक्रिया से भर्ती रैलियों में कम होगी भीड़
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में रैली साईट को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्हें शीघ्र ही राज्यव्यापी पंजीकरण के पहले और दूसरे डिस्पैच के लिए आवश्यक उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार नामित किया जाएगा. बदली हुयी प्रक्रिया से भर्ती रैलियों में इकट्ठी होने वाली बड़ी भीड़ भी कम होगी और उसमे प्रशासनिक व्यवस्था भी कम होगी. उम्मीदवारों के लिए उपस्थित होना आसान होगा. यह बदलाव बड़े पैमाने पर दलालों और अनुचित प्रथाओं के खतरे को समाप्त कर देगा, जैसा कि पहले देखा गया है.
दलालों के बहकावे में ना आने की सलाह
एडीजी भर्ती ने बताया कि न्यूनतम मानव हस्तक्षेप के साथ प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वचलित हो गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दलालों के बहकावे में न आयें. क्योंकि वे उनकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकते. भारतीय सेना में भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं योग्यता आधारित हैं. हमारा उद्देश्य भारतीय सेना के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के युवाओं में से सबसे उपयुक्त और प्रेरित उम्मीदवार का चयन करना है.