लखनऊ: अग्निवीर भर्ती के लिये अभ्यर्थियों को अब नई प्रक्रिया के मानकों से गुजरने के बाद ही सफलता मिलेगी. इस बार तीन चरणों में भर्ती होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों को फ़िल्टर करने के लिये ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) होगी. इसमे चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के लिये बुलाया जाएगा. इसमें सफल लोगों को मेडिकल परीक्षा में शामिल किया जाएगा.
JCOs/OR/ अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में होंगे लागू
एडीजी भर्ती (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जेसीओ/ओआर/अग्निवीर के लिए भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. यह बदलाव भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में सकारात्मक कदम हैं. निदेशक भर्ती (यूपी और उत्तराखंड) कर्नल एस. चटर्जी ने ई भर्ती प्रक्रिया के लिये चल रहे पंजीकरण और अन्य जानकारी दी.
सभी को देनी होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा
मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि भारतीय सेना ने JCOs/OR/ अग्निवीर के भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी बदलाव किये हैं. पहले चरण-I में सभी उम्मीदवार, जिन्होंने joinindianarmy.nic.in (JIA Website) पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है, उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. चरण-II में शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को संबंधित ARO के निर्धारित किये गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा. वह शारीरिक स्वास्थ्य परिक्षण और शारीरिक मापन परिक्षण होगा. अंत में तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा.
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
Join Indian Army (JIA) वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुला हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया पहले की तरह ही है. उम्मीदवार अपने आधार कार्ड या अपने 10वीं प्रमाणपत्र का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं. Join Indian Army website को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया हैं.
176 स्थानों पर होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा
एडीजी भर्ती ने बताया कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE) पूरे भारत में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं. उम्मीदवारों के पास पांच परीक्षा स्थानों का चयन करने का विकल्प दिया गया हैं. उन्हें उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान आवंटित किया जाएगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए प्रति उम्मीदवार 500/- रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसका 50 % सेना वहन करेगी. पंजीकरण प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवार को भुगतान करने के लिए पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा.
पंजीकरण के समय 250 रुपये शुल्क भी लगेगा
ऑनलाइन भुगतान मास्टर कार्ड, वीजा रुपे सहित सभी कार्ड, प्रमुख बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई / भीम, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है. उम्मीदवारों को 250/- रुपये का भुगतान संबंधित बैंक शुल्क के साथ करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने डेबिट कार्ड को सक्रिय करें.
आवेदन प्रक्रिया की जानकारी JIA वेबसाइट और You Tube पर
उम्मीदवारों को केवल तभी पंजीकृत माना जाएगा, जब उसका भुगतान सफल हो जाएगा. इस चरण में एक रोल नंबर भी जारी होगा. जिसका उपयोग भर्ती के सभी चरणों में किया जाएगा. “आवेदन कैसे करें” इस पर पूरी प्रक्रिया की एक वीडियो दी गई है, जो Join Indian Army वेबसाइट और YouTube पर उपलब्ध है.