Mau News: यूपी में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है. इस बीच मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की संपत्ति को तोड़ा गया. मकान को तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है. कल भी इसको तोड़ने की कार्रवाई चली थी. मकान के कुछ ही हिस्से कल तोड़े गए थे, बाकी के हिस्से आज तोड़े गए हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट ने क्या बताया
मऊ सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया अब्बास अंसारी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई कल से चल रही है. इसको तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है, क्योंकि यह मकान काफी मजबूत है. आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा.
अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के मकान पर चले बुलडोजर
बता दें मऊ में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी को दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चला. बुलडोजर से मकान गिराए जा रहे हैं. अब्बास ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
अब्बास अंसारी जेल में बंद
ज्ञात हो पिछले साल नवंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास अंसारी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. अब्बास अंसारी को प्रयागराज के सेंट्रल जेल से निकालकर चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था. जहां उनकी पत्नी चोरी छुपे हर दिन जेल में उनसे मिलने आती थी. इस दौरान अब्बास की पत्नी निखत को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. जिसके बाद चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया. साथ ही जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.