लखनऊ: अब्बास अंसारी-निखत मुलाकात मामले में चित्रकूट जेल के निलंबित जेल अधीक्षक सहित तीन को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने निलंबित जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डर जगमोहन को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और बहू की जेल में मुलाकात कराने के मामले में एफआईआर में नामजद हैं.
इस मामले में निखत, नियाज, फराज खान, डिप्टी जेलर चंद्रकला, फराज खान को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. निलंबित जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डर जगमोहन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अब्बास अंसारी ने इन सभी को मुलाकात कराने के बदले में नगद, गिफ्ट और जेवर भी दिये थे. पुलिस को इसके साक्ष्य मिल गये हैं.
चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में अचानक छापा मारा था. उन्होंने निखत और अब्बास अंसारी को जेल से अलग एक कमरे में साथ-साथ पाया था. इस छापे में पता चला था कि निखत कई दिनों से रोज जेल आती थी. उसे एक अलग कमरे में घंटों अब्बासा अंसारी से मुलाकात की अनुमति दी जाती थी.