लखनऊ : अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने पहुंचे प्रजापति बिना कतार में लगे आगे बढ़े और मतदान किया. जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने कतार में खड़े रहना उचित नहीं समझा. वे हाथ जोड़ते हुए लोगों से कहते नजर आयें कि आपकी इजाजत हो तो मैं पहले वोट डाल लूं… मुझे क्षेत्र का दौरा करना है.
वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मैं बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा और यूपी में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. जब उनसे उनपर लगे आरोप के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज कुछ नहीं… क्षेत्र में मेरी लहर है… मैं जीत रहा हूं…
एक नजर में पांचवें चरण का मतदान
इन 11 जिलों में मतदान
आंबेडकर नगर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, फैजाबाद, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और श्रावस्ती
रानी बनाम पटरानी
पांचवें चरण में अमिता सिंह (कांग्रेस), गरिमा सिंह (भाजपा) चुनाव मैदान में हैं. अमिता कांग्रेस नेता संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं जबकि गरिमा उनकी पहली पत्नी हैं.
इन पर भी रहेगी नजर
अमेठी: गायत्री प्रसाद प्रजापति (सपा)
तरबगंज (गोंडा): विनोद कुमार सिंह
अयोध्या: तेज नारायण पांडेय
अकबरपुर: रामअचल राजभर (बसपा)