लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी आज के समय में यह बड़ा सवाल है. चुनाव से पहले सर्वे रिपोर्ट ने भी भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर टाइम्स नाउ और वीएमआर सर्वे के अनुसार यूपी में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है. इस सर्वे के अनुसार यूपी में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनने की उम्मीद जतायी जा रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार अगर राज्य में अभी चुनाव होते हैं तो भाजपा को 202 सीटें मिल सकती है.
वहीं एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी को नंबर एक बताया है. सर्वे के अनुसार यूपी में सपा-कांग्रेस गंठबंधन को सबसे अधिक सीट मिल सकती है. हालांकि सर्वे के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता में भारी गिरावट आयी है.