सपा सरकार का काम बोलता है और केंद्र सरकार का जुमला : अखिलेश यादव

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 306 महिला ग्राम प्रधानों को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार,बहादुरी एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा चुनाव का समय आ गया है और केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पूरे देश को लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 1:16 PM


लखनऊ :
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 306 महिला ग्राम प्रधानों को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार,बहादुरी एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा चुनाव का समय आ गया है और केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया है.

केंद्र की सरकार कहती है कि उसने कालाधन समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर अब तक कालाधन पर कितनी लगाम कसी गयी है. जहां तक बात भ्रष्टाचार पर अंकुश की है, तो वो भी होता नहीं दिख रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र कहता है उत्तर प्रदेश के लिए पैसे भेजे गये हैं, अगर पैसे भेजे गये हैं, तो फिर लोग लाइन में खड़े क्यों दिखते हैं. दो हजार का नोट एटीएम में आ गया. सरकार कहती है सौ का भी आ गया है, तो फिर लाइन क्यों है?
उन्होंने कहा कि सपा सरकार का काम बोलता है, जबकि केंद्र सरकार का जुमला बोलता है. इस अवसर पर अखिलेश ने सपा सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र भी किया.