गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज तड़के एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 13 लोगों के मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स गंभीर रुप से झुलस भी गया है जिसे दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग की वजहों का पता नहीं चल सका है. घटना साहिबाबाद के शहीदनगर की है.
बताया जा रहा है कि यहां एक तीन मंजिला ईमारत में जैकेट की फैक्ट्री चल रही थी. सुबह करीब 4.30 बजे मकान में अचानक आग लगी. इलाका काफी संकरा था जिसके कारण दमकल की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंच सकी. आग लगने के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने ही नाले के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी और अन्य बड़े अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने जानकारी दी कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है. शुरूआती प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री रिजवान नाम के शख्स की है. फिलहाल उसे बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.