बर्खास्त मंत्रियों की वापसी पर नहीं, विधानसभा चुनाव पर है नजर : अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनका ध्यान अभी विधानसभा चुनाव पर है, जिस तरह अर्जुन का ध्यान मछली की आंख पर था, बिलकुल उसी तरह मैं विस चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर चुका है. उन्होंने कहा कि अभी मैं बर्खास्त मंत्रियों की वापसी पर नहीं सोच रहा क्योंकि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:03 PM
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनका ध्यान अभी विधानसभा चुनाव पर है, जिस तरह अर्जुन का ध्यान मछली की आंख पर था, बिलकुल उसी तरह मैं विस चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर चुका है. उन्होंने कहा कि अभी मैं बर्खास्त मंत्रियों की वापसी पर नहीं सोच रहा क्योंकि यह मेरे बस में नहीं है.
आज अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक अपने आवास पर 12 बजे बुलायी है. इसमें सभी ब र्खास्त अध्यक्षों और एमएलसी को भी बुलाया गया है. इस बैठक में अखिलेश तीन नवंबर से आयोजित अपनी रथयात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
गौरतलब है कि कल मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि परिवार और पार्टी एक है, कहीं कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बर्खास्त मंत्रियों का क्या करना है, इसका निर्णय मैं अखिलेश पर छोड़ता हूं, जिसके बाद अखिलेश ने यह संकेत दिये कि वे इन मंत्रियों की वापसी पर विचार नहीं कर रहे हैं. आज शिवपाल यादव ने अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.