पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भाजपा विधायक राम सरन वर्मा के लिए वोट तो नहीं पर समर्थन जरूर मांगा. उन्होंने जनता से विवादास्पद अपील की कि वह वर्मा के अच्छे कार्यों के लिए उनका समर्थन करें. नाईक ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि वर्मा ने शौचालय, बस स्टेशन, स्कूल निर्माण और बिजली लाने जैसे आम आदमी के लिए कार्य किये हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के बड़े कार्यक्रम में ये कार्य नहीं आते हैं और वह करने का जो उन्होंने उपक्रम किया, मैं उनका अभिनंदन करता हूं और आशा करता हूं कि इसी तरह का कार्य वह भविष्य में करते रहें और करते करते आपका समर्थन भी उन्हें मिलता रहे. नाईक ने कहा कि ये बात मैं इसलिए कह रहा हूं आप जानते हैं कि इस समय कौन सा माहौल है. माहौल तोयह है कि अब उत्तर प्रदेश चुनाव की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल हूं तो राज्यपाल के लिए किसको वोट दो,यह कहना उचित भी नहीं है. नहीं तो राज्यपाल भी एक पार्टी का हो गया. ऐसा कुछ लोग कहेंगे.