भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में मंदिर की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण को रोकने गये पुलिस दल पर भीड़ के हमले में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली इलाके के जलालपुर में छोटी सी चौरा माता मंदिर के ईद-गिर्द ढाई बिस्वां सरकारी जमीन पर कल रात कुछ लोग चहारदीवारी बनवा रहे थे, इससे पास के रहने वाले कुछ लोगों का मुख्य द्वार बंद हो रहा था. उन लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से इसकी शिकायत की थी.
उन्होंने बताया कि कल शाम सात बजे दारोगा राहुल कुमार ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध पाये जाने पर निर्माण कार्य रुकवा दिया, मगर पुलिस के वापस जाने के बाद देर रात निर्माण कार्य फिर शुरु हो गया.
सूत्रों ने बताया कि निर्माण कार्य फिर शुरु होने की जानकारी मिलने पर राहुल तथा उनके साथी पुलिसकर्मी दोबारा मौके पर पहुँचे तो वहां मौजूद सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस घटना में दारोगा राहुल तथा एक सिपाही घायल हो गये.
भीड़ के हमले से बच कर भागे अन्य पुलिसकर्मियों की सूचना पर अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया जिसने हमलावर भीड को खदेड दिया। आधी रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरविन्द भूषण पांडेय ने घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 50 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के विरुद्घ भी मामला दर्ज कर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है.
वहीं, पुलिस के धरपकड अभियान से बडी संख्या में लोगों ने अपना घर छोड दिया है. इलाके में बडे पैमाने पर पुलिस तथा पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.