9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के पास विकास की बेहतर योजना हो तो बतायें : अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार ने सूबे का अत्यंत व्यवस्थित और संतुलित तरीके से विकास किया है और मात्र विरोध के नाम पर आलोचना करने वाले विपक्ष के पास अगर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की बेहतर योजना है तो उन्हें बतायें. मुख्यमंत्री […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार ने सूबे का अत्यंत व्यवस्थित और संतुलित तरीके से विकास किया है और मात्र विरोध के नाम पर आलोचना करने वाले विपक्ष के पास अगर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की बेहतर योजना है तो उन्हें बतायें. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सभागार में आयोजित कन्या विद्या धन वितरण-2016 समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी लोग उनकी सरकार के खिलाफ साजिशन दुष्प्रचार कर रहे हैं.

कन्या धन योजना में बढ़ोतरी का वादा

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जहां मेट्रो परियोजना पर काम करवा रही है, वहीं गांवों में डेयरी भी खुलवा रही है. देश का सबसे बड़ा राजमार्ग भी इसी सूबे में बन रहा है. विपक्षी दल तो मात्र विरोध के नाम पर सरकार के कामकाज की आलोचना करते हैं. अगर उनके पास विकास की बेहतर योजना है तो बतायें. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 45 छात्राओं को कन्या विद्याधन के चेक वितरित करते हुए कहा कि योजना की धनराशि को वर्तमान राज्य सरकार ने 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया है. अगली बार सरकार बनने पर इसमें और बढोत्तरी का प्रयास किया जायेगा.

90 हजार छात्राओं को धन वितरित

योजना के तहत लखनऊ जिले के लिए इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कुल 2,023 मेधावी लाभार्थी छात्राओं में से 554 को चेक वितरित किया गया. शेष छात्राओं को एक अन्य कार्यक्रम में चेक वितरित किया गया. अखिलेश ने कहा कि रक्षा बंधन से पूर्व प्रदेश की करीब 90 हजार मेधावी छात्राओं को कन्या विद्या धन योजना के तहत 30-30 हजार रुपये के चेक वितरित किये जा चुके हैं. इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि से मेधावी छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी.

लैपटॉप योजना से बदला स्वरूप-सीएम

उन्होंने कहा कि हालांकि इस योजना को भ्रष्टाचार रहित ढंग से लागू करने का प्रयास किया गया है, इसके बावजूद अगर कहीं से गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना को दुनिया की सबसे बड़ी नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना बताते हुए इसके आलोचकों की समझ पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि यह योजना आगामी वर्षों में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं ग्रामीण परिवेश को आमूल-चूल रूप से बदल देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें