10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजिल सैनी ही होंगी लखनऊ की एसएसपी, अखिलेश अपने फैसले पर कायम

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को अपने गृह जिले इटावाकी एसएसपी मंजिल सैनी को राजधानी लखनऊ का एसएसपी बनाने का फैसले पर कायम हैं. पहले सूत्रोंके हवाले से खबर आयी थी कि अखिलेशसरकार को यह फैसला अपने ही परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य व समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के विरोध के […]

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को अपने गृह जिले इटावाकी एसएसपी मंजिल सैनी को राजधानी लखनऊ का एसएसपी बनाने का फैसले पर कायम हैं. पहले सूत्रोंके हवाले से खबर आयी थी कि अखिलेशसरकार को यह फैसला अपने ही परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य व समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के विरोध के कारण टालना पड़ा है, लेकिन फिर दोपहर में सरकार की ओर से पुष्टि की गयी कि मंजिल सैनी ही लखनऊ की एसएसपी होंगी. वेराजधानी की पहली महिला एसएसपी होंगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार को व्‍यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अखिलेश यादव सरकार ने 20 आइएएस और 62 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था, जिसमें इटावा की एसएसपी मंजिल सैनी को लखनऊ का एसएसपी बनानेका भी निर्णय लिया गया था.

कौन हैं मंजिल सैनी

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर मंजिल सैनी 2005 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं.दिल्ली केस्टीफंस कॉलेज से पढ़ी मंजिल सैनी बदायूं,मुजफ्फरनगर व मथुरा की भी एसपी रही हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के पद उनका वहां से ट्रांसफर कर दिया गया था. मुरादाबाद में उन्होंनेकिडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उन्होंनेगाड़ियों सेफिल्में भी हटवाई थी और समाजवादी पार्टी समर्थकों पर भी नियमों के उल्लंघन के मामले में सख्त कार्रवाई की थी.

208 अफसरों का तबादला

20 आइएएस और 62 आइपीएस के अलावाअखिलेश सरकार ने 96 पीसीएस और 26 पीपीएस अफसरका भी तबादल किया था.उत्तरप्रदेश सरकार ने कुल 208 अफसरों का तबदला कर प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश की है.अलीगढ़, शाहजहांपुर और वाराणसी में नये डीएम की तैनाती कीगयी है.

सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया आजमगढ़ के मण्‍डलायुक्‍त रामप्रसाद गोस्‍वामी को हटा दिया गया है और उनकी जगह गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्र को तैनात किया गया है. साथ ही आजमगढ़ के पुलिसउपमहानिरीक्षकउमेश चन्‍द्र श्रीवास्‍तव और पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र की जगह धर्मवीर और अजय कुमार साहनी को तैनात किया गया है.

प्रवक्‍ता ने बताया था कि लखनऊ के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय को हटाकर मंजिल सैनी को तैनात किया गया है जो इससे पहले इसी पद पर इटावा में तैनात हैं. गोरखपुर के पुलिस महानिरीक्षक हरिराम शर्मा की जगह पर मोहित अग्रवाल का तैनात किया गया है. वहीं हरिराम शर्मा को लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्‍यवस्‍था के पद पर तैनात किया गया है.

इस बदलाव के तहत इलाहाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, सीतापुर, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, गोण्‍डा, भदोही, बागपत, सहारनपुर, बदायूं, अलीगढ़, चंदौली और अलीगढ के भी अधिकारियों को बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें