बिजनौर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और बताया है कि घरेलू विवाद की वजह से यह हत्या की गयी. आईजी (बरेली जोन) विजय सिंह मीणा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो और तीन अप्रैल की मध्य रात्रि को तंजील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जब एक संबंधी के विवाह समारोह से लौट रहे थे तब आरोपी उनका पीछा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि तंजील के एक रिश्तेदार के भतीजे रेहान और उसके साथी जैनुल को गिरफ्तार कर लिया गया और मुख्य आरोपी मुनीर को जल्द ही पकड लिया जाएगा.
Advertisement
एनआईए अधिकारी की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
बिजनौर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और बताया है कि घरेलू विवाद की वजह से यह हत्या की गयी. आईजी (बरेली जोन) विजय सिंह मीणा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो और तीन अप्रैल की मध्य रात्रि को […]
मीणा ने बातया कि श्योहर में हुए विवाह समारोह के बाद लौट रहे तंजील और उनके परिवार का आरोपी पीछा कर रहे थे. सहसपुर गांव में उन्होंने ओवरटेक करते हुए तंजील की गाडी रोकी और अंधाधुंध गोलीबारी की. तंजील की मौके पर ही मौत हो गयीऔर उनकी पत्नी फरजाना गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि उनके दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए. अपराध के कारण के बारे में मीणा ने बताया कि घरेलू एवं पारिवारिक विवाद तथा संपत्ति के सौदे में हिस्से को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
डीजीपी जावेद अहमद ने मुनीर के बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. जिस मोटरसाइकिल से आरोपी तंजील की गाडी का पीछा कर रहे थे, उस बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस को 28 दिसंबर 2015 को बिजनौर के धामपुर में पीएनबी की एक कैशवैन से हुई 91 लाख रुपये की लूट के मामले में भी मुनीर की तलाश है. उसकी तलाश में कई पुलिस दल लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement