10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित, रेल यातायात बाधित

लखनऊ : उत्तराखण्ड के पहाडी इलाकों में बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में भी ठिठुरन भरी सर्दी शुरु हो गयी है. चुभने वाली ठंड और कोहरे के कारण जहां रेल यातायात पटरी से उतर गया है वहीं, सड़क यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पडोसी राज्य के […]

लखनऊ : उत्तराखण्ड के पहाडी इलाकों में बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में भी ठिठुरन भरी सर्दी शुरु हो गयी है. चुभने वाली ठंड और कोहरे के कारण जहां रेल यातायात पटरी से उतर गया है वहीं, सड़क यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पडोसी राज्य के पहाडी क्षेत्रों में हिमपात के कारण उत्तर प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है. समूचे प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी शुरू हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहा.

इस अवधि में प्रदेश के गोरखपुर तथा बरेली मण्डलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा वाराणसी, कानपुर तथा आगरा समेत विभिन्न मण्डलों में भी न्यूनतम तापमान ने गोता लगाया और वह सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया.कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के स्तर तक जा लुढका और इस तरह पिछले 24 घंटे के दौरान वह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर कोहरा गिरने तथा सर्दी का क्रम जारी रहने का अनुमान है.ठंड और कोहरे ने सामान्य जनजीवन पर खासा असर डाला है. सबसे ज्यादा प्रभाव रेल संचालन पर पडा है जिससे गलन भरी सर्दी में यात्रियों की दुश्वारियां और बढ गयी हैं.रेलवे के सूत्रों के मुताबिक बडी संख्या में रेलगाडियां अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे देर से चल रही हैं. बाघ एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, गरीब रथ, नौचंदी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस तथा प्रयाग-बरेली पैसेंजर एक से आठ घंटे की देर से चल रही हैं.ठंड के इस आलम में लोग जहां अपने घरों और दफ्तरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं गरीबों और बेसहारा लोगों के लिये अब अलाव का ही सहारा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें