लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनको मुरादाबाद से पकड़ा गया. आपको बता दें कि आजम खान की भैंस चोरी के मामले में अबतक कई आरोपियों को पुलिस जेल में डाल चुकी है.
Moradabad (22.06.15): Azam Khan’s buffalo missing case – alleged thieves arrested by police pic.twitter.com/wroqPQPhiV
— ANI (@ANI) June 23, 2015
क्या है मामला
रामपुर के पसियापुरा गांव में यूपी के मंत्री आजम खां का एक रिजॉर्ट है जिसका नाम हमसफर है. इस रिजॉर्ट के पीछे बाग में भैसों का एक तबेला है. यहां और भी दुधारू जानवर को रखा गया है. इस रिजॉर्ट से फरवरी में सात भैंसें गायब हो गईं थी जिसके बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई. इन भैंसों को ढ़ूंढने में जिले भर की पुलिस लग गई. सैकड़ों पुलिस वाले कड़ाके की ठंड में रातभर जंगलों की खाक छानते रहे. जैसे तैसे भैंसे बरामद हुईं तो अफसरों ने चैन की सांस ली.
डीएम ने घोषित किया था ईनाम
भैंस चोरी का मामला इतना हाईप्रोफाइल हो गया था कि चोरी को लेकर जिलाधिकारी ने इनाम भी घोषित कर दिया था. उन्होंने एलान किया था कि बदमाशों को पकड़वाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.