यूपी के शाहजहांपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरा, दो मजदूरों की मौत, 16 बचाये गये

शाहजहांपुर (उ.प्र.) : शाहजहांपुर जिले में आज एक इंटर कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. मलबे में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने यहां बताया कि आर सी मिशन थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2018 9:51 PM

शाहजहांपुर (उ.प्र.) : शाहजहांपुर जिले में आज एक इंटर कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. मलबे में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने यहां बताया कि आर सी मिशन थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लेंटर डाला जा रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर गया, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गये.

उन्होंने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किये गये हैं. उनकी पहचान मनोज शर्मा (25) और परमेश्वर (22) के रूप में हुई है. मिश्रा ने बताया कि 16 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कई मजदूरों के अब भी दबे होने की आशंका है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version