यूपी के बिजनौर में पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में फटा मिथेन गैस का टैंक, 6 की मौत

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार सुबह एक पेट्रो कैमिकल फैक्ट्री मे वैल्डिंग के समय विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीन मजदूर लापता बताये जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव: तेलंगाना में टीआरएस-भाजपा को हराने के लिए साथ आये कांग्रेस, टीडीपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 12, 2018 10:21 AM

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार सुबह एक पेट्रो कैमिकल फैक्ट्री मे वैल्डिंग के समय विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीन मजदूर लापता बताये जा रहे हैं.

विधानसभा चुनाव: तेलंगाना में टीआरएस-भाजपा को हराने के लिए साथ आये कांग्रेस, टीडीपी और लेफ्ट

एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो कैमिकल मे विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट मे आने से मजदूरों बालगोविंद, रवि, लोकेन्द्र, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है. तीन मजदूर लापता बतायै जा रहे हैं.

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार बायो गैस टैंक मे वैल्डिंग के समय विस्फोट हुआ है. टैंक मे मीथेन गैस होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अटल कुमार राय और एसपी उमेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। एएसपी श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version