भाजपा सांसद ने जिन्ना को बताया महापुरुष, कहा- आजादी में किया था योगदान

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा है कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना एक ‘महापुरुष’ थे. उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था. उन्होंने कहा, ”जिन्ना एक ‘महापुरुष’ थे और हमेशा ऐसा ही रहेंगे. उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था.”... अलीगढ़ में हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 9:49 AM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा है कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना एक ‘महापुरुष’ थे. उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था. उन्होंने कहा, ”जिन्ना एक ‘महापुरुष’ थे और हमेशा ऐसा ही रहेंगे. उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था.”

अलीगढ़ में हाल ही में कुछ समूहों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र संघ के कार्यालय के कार्यालय में मौजूद पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के चित्र के खिलाफ विरोध किया था. भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कार्यालय में चित्र की मौजूदगी पर सवाल उठाये जाने के बाद यह मामला पहली बार सुर्खियों में आया था.