उत्तर प्रदेश में दलित छात्रा की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के नैनहा बरताली गांव में 22 वर्षीय दलित युवती की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घटना के बाद इलाके के लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 2:55 PM

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के नैनहा बरताली गांव में 22 वर्षीय दलित युवती की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत में हैं. वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वह पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

उसका शव घर से सौ मीटर की दूरी पर आज तड़के मिला. युवती के गले पर हथियार से रेते जाने का निशान है. अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. छात्रा के साथ उसके पूरे परिवार से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
उन्नाव गैंगरेप : एडीजी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, विधायक पत्नी ने की नार्को टेस्ट की मांग