लखनऊ/नयी दिल्ली: जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार होंगी. उन्हें पार्टी की ओर से नामांकन के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इस ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि अब पार्टी नेता नरेश अग्रवाल राज्यसभा नहीं जा पायेंगे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. वर्तमान मेंभीजया बच्चन सपा के टिकट से ही राज्यसभा की सदस्य हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल पूरा हो रहा है. जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर अमर सिंह ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि जया बच्चन लगातार पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई है.उन्होंने यह साबित किया है कि वे नरेश अग्रवाल से बेहतर राजनेता हैं.
#JayaBachchan was consistently loyal to the Samajwadi Party, its system and hierarchy. She has proved to be better a politician than Naresh Agrawal: Rajya Sabha MP Amar Singh pic.twitter.com/FpuWH4ySZO
— ANI (@ANI) March 7, 2018
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सपा में दरार के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नरेश अग्रवाल पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था.अब जब नरेश अग्रवाल को टिकट नहीं देने का फैसला लिया गयाहै यह माना जा रहा है कि इस परचाचा शिवपाल व भतीजे अखिलेश में सहमतिबनी है. शिवपाल व अखिलेश के बीच बीते दिनों बैठक भी हुई थी.
उल्लेखनीय है कि यूपी में 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि सपा नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करेगी.
अखिलेश ने छुए थे शिवपाल के पैर
ये सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े परिवार की होली जिले के सैफई में काफी विख्यात है. इस बार तो होली बेहद ही रंगीन तथा निराली नजर आयी थी. सैफई में होली के एक मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव एक साथ नजर आये थे. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने पैर छूकर अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव का आशीर्वाद भी लिया था. इसके बाद खबर आयी थी कि अखिलेश और शिवपाल के बीच की तल्खी दूर हो चुकी है.
क्या कहा था शिवपाल यादव ने
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कुछ दिन पूर्व एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल पर करारा हमला किया था, उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल जैसे नेता सपा के लिए कलंक है. शिवपाल ने कहा था कि वह पार्टी की कब्र खोदने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पार्टी से बाहर कर देना चाहिए अन्यथा ऐसे लोग पार्टी को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचा देंगे.