गोरखपुर : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते रेलवे का निजीकरण नहीं होगा. मनोज सिन्हा ने आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के 93वें तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने रेल सुविधाओं और उसकी सेवाओं के विस्तार के अपने बजट में बढोत्तरी की है. एक बात मैं कह दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते रेलवे का निजीकरण नहीं होगा.
मनोज सिन्हा ने बताया कि पहले रेलवे का 45 हजार करोड़ रुपये का बजट था जिसे बढ़ाकर डेढ़ लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. यात्री सुविधाओं, नया रेल पथ, सुरक्षा, संरक्षा, स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ कर्मचारियों के हितों के लिए विभिन्न कार्यक्रम को लागू किया है. मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेलवे सर्वाधिक रोजगार मुहैया कराती है. रेलवे में कर्मचारियों के हितों का ध्यान सर्वोपरि है.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि फेडरेशन का अपना गौरवशाली इतिहास है. आजादी से पहले और उसके बाद फेडरेशन ने रेलवे के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.