10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंग मामला : मुलायम की बढ़ सकती है मुश्किलें, SC में याचिका दाखिल

नयी दिल्ली : अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंग मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वर्ष 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंगमामलेमें सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है. जिसमें कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के मामले में मुलायम […]

नयी दिल्ली : अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंग मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वर्ष 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंगमामलेमें सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है. जिसमें कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के मामले में मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की गयी है.

याचिकाकर्ता ने अपील में कहा है कि 6 फरवरी 2014 को मैनपुरी की एक जनसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनके आदेश पर 1990 में पुलिस ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलायी थी. इसके बाद राणा संग्राम सिंह ने लखनऊ पुलिस से मुलायम के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अगस्त 2016 में मुलायम सिंह ने कहा, कहते हैं कि अयोध्या में गोली चलने से 16 जानें गयीं, अगर 30 भी जातीं तो देश की एकता और अखंडता के लिए मुझे मंजूर था. अयोध्या में एकता बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी थी.

गौरतलब है कि 2 नवंबर 1990 को जब कारसेवकों ने अयोध्या में विवादित ढांचे (बाबरी मस्जिद) को गिराने की कोशिश की थी, तब मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे. बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए कारसेवकों पर पुलिस ने फायरिंग की थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फायरिंग में 16 लोग मारे गये थे. मुलायम सिंह यादव को अयोध्या गोलीकांड के बाद हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. इस घटना के बाद 1991 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार यूपी मेंभाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायी थी और कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें