17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : सहारनपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष, महिला समेत 5 घायल

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अंबहेटा शेखां गांव में ट्रैक्टर खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच आज हुए कथित संघर्ष में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. एसपी (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने आज बताया कि अंबहेटा शेखां गांव निवासी अहसान और शादाब के बीच कल ट्रैक्टर खड़ी करने […]

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अंबहेटा शेखां गांव में ट्रैक्टर खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच आज हुए कथित संघर्ष में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. एसपी (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने आज बताया कि अंबहेटा शेखां गांव निवासी अहसान और शादाब के बीच कल ट्रैक्टर खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गयी थी. उस समय तो मामला सुलट गया था, लेकिन आज रविवार को इसी रंजिश में फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये.

विद्यासागरमिश्रा ने बताया कि झड़प में अहसान के पिता मंगता और मां आसमा समेत दूसरे पक्ष के शादाब, सोबान और मन्ना घायल हो गये. एसपी ने बताया जानकारी मिलने पर एएसआइ देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत किया. इसके बाद उन्होंने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि हालत नाजुक होने के कारण मंगता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें