7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : पति आैर तीन महीने के बच्चे के सामने ही वहशियों ने महिला की अस्मत को किया तार-तार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्तासीन होने के बाद भले ही मजनुआें पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया हो, लेकिन सूबे में महिलाआें के साथ रेप आैर गैंगरेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. यहां पर चार बहशियों ने पति […]

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्तासीन होने के बाद भले ही मजनुआें पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया हो, लेकिन सूबे में महिलाआें के साथ रेप आैर गैंगरेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. यहां पर चार बहशियों ने पति और तीन महीने के बच्चे के सामने ही एक 30 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना उस समय की है, जब पीड़ित और उसका पति मोटरसाइकिल से अपने बच्चे का डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद बसेरा गांव स्थित घर वापस लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में अपराधी बेलगाम, सहारनपुर के जड़ौदा पांडा में युवती से गैंगरेप

बताया जा रहा है कि इलाज कराने के बाद घर वापस आने के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. बदमाशों ने महिला से बच्चे को छीन लिया और जब महिला के पति ने इसका विरोध किया, तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी महिला को गन्ने के खेतों में खींचकर ले गये, जहां इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि बदमाशों ने महिला के पति को बांध दिया और फिर बारी-बारी महिला के साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जो कि बार-बार रोये जा रहा था. इसके बाद आरोपी इस मामले की किसी को न बताने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, महिला ने कहा कि बंदूक की नोक पर चार लोगों ने मेरे साथ रेप किया. आरोपियों के भाग जाने के बाद पीड़ित परिवार मदद के लिए चिल्लाया, जिसे सुनकर पास के गांव के कुछ किसान वहां पहुंच गये. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले में भोपा के सर्किल आॅफिसर रिजवान अहमद का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि महिला के पति को काफी चोट गयी है, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़िता द्वारा दिये गये बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें