उत्तर प्रदेश : बागपत जिले में नाव पलटी, 22 लोगों की मौत, आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का एलान

बागपत (यूपी) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज यमुना नदी में एक नाव पलट गयी, इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गयी है. यह जानकारी जिले के डीएम ने दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. दुर्घटना के कारणों की अब तक पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2017 10:31 AM

बागपत (यूपी) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज यमुना नदी में एक नाव पलट गयी, इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गयी है. यह जानकारी जिले के डीएम ने दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. दुर्घटना के कारणों की अब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. बचाव कार्य जारी है. जिले के डीएम ने बताया कि अबतक 15 लोगों को बचाया जा चुका है.उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.

Baghpat (UP): 6 people dead after a boat carrying over 24 people capsized in river Yamuna; police on the spot, rescue operation underway pic.twitter.com/VzMUivcdSL

— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2017

दुर्घटना बागपत के कोतवाली इलाके के काठा गांव की है. बताया जा रहा है कि इस नाव पर लगभग 60 लोग सवार थे. डीएम ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है. घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. आज बिहार के मरांची में भी नाव पलटने से छह लोगों के मारे जाने की खबर है.

बिहार : मोकामा में गंगा में डूबने से एक ही परिवार के 6 की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल

Next Article

Exit mobile version