15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आजम खान ने मांगी दुआ, दरगाह पर जाकर की चादरपोशी

लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए देश में हिंदूवादी संगठनों की आेर से भरपूर प्रयास तो किये ही जा रहे हैं, लेकिन इसमें भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग आैर संगठन भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. आलम यह कि अयोध्या में भव्य राम […]

लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए देश में हिंदूवादी संगठनों की आेर से भरपूर प्रयास तो किये ही जा रहे हैं, लेकिन इसमें भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग आैर संगठन भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. आलम यह कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए मंगलवार को मुसलमानों ने भी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित देवाशरीफ दरगाह पर जाकर दुआ मांगी आैर वहां की दरगाह पर चादरपोशी की.

इस खबर को भी पढ़ेंः VIDEO: अयोध्या में मुसलमानों ने लगाये जय श्री राम के नारे, बोले- राम मंदिर बनाओ…

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच की आेर से करीब 20 पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित देवाशरीफ दरगाह गये. मंच के अध्यक्ष मोहम्मद आजम खां ने कहा कि हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देवाशरीफ दरगाह पर जाकर दुआ मांगी आैर वहां पर चादर चढ़ायी है.

उन्होंने कहा कि अगर रामजन्मभूमि पर मंदिर बनता है, तो हम 1000 गरीबों के लिए भंडारा करेंगे और सोने चांदी से कढ़ी चादरें भी चढायेंगे. अगले सप्ताह गुरू पूर्णिमा से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है, जब साधु-संत सीतापुर के नारदानंद आश्रम में एकत्र होकर रणनीति तय करेंगे. आश्रम के स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत एकत्र होंगे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा.

गौरतलब है कि अभी पिछले महीने ही आठ जून को गोपालदास के 79वें जन्मोत्सव के दौरान आयोजित संत सम्मेलन में हिंदूवादी संगठनों, नेताआें आैर साधु-संतों ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के संकल्प को दोहराया था. इस सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया, भाजपा के प्रमुख नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद, विदुषी ऋतंभरा, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजयशरण, अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैयादास, रामायणी रामशरणदास, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री व बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान ङ्क्षसह पवैया आदि नेता भी उपस्थित थे.

इस संत सम्मेलन में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताआें को साजिशकर्ता बताये जाने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ प्रवीण तोगड़िया केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर ही भड़क गये थे. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि सीबीआर्इ केंद्र सरकार के अधीन काम करता है.

उन्होंने कहा था कि इस समय केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाला सीबीआर्इ अपने आरोप पत्र में राम मंदिर आंदोलन के नायकों में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, साध्वी ऋतंभरा आैर विनय कटियार सरीखे नेताआें को साजिशकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि देश में रामराज्य आैर राम जन्म भूमि पर मंदिर चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel