Special Train: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 14 मई को होने वाली यूपीपीएससी पीसीएस प्री की परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया है. परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई को राजस्थान के कोटा से और 11 मई को बिहार के दानापुर से चलेगी. कोटा, दानापुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन यूपी में कानपुर सेंट्रल सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी और इनका स्टॉपेज भी प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन पर होगा.
परीक्षा स्पेशल ट्रेन का ये होगा शेड्यूल
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ के मुताबिक ट्रेन नंबर 09819 कोटा से 10 मई को शाम सवा सात बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यहां पर पांच मिनट रुकने के बाद रवाना होगी जो शाम सात बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09820 दानापुर से 11 मई की रात साढ़े 10 बजे चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 1:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद छूटेगी जो कि देर रात 1:55 बजे कोटा पहुंचेगी.
इस ट्रेन का कोटा के अलावा सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमसाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या,जौनपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेगी.इस ट्रेन में जनरल श्रेणी के तीन, स्लीपर श्रेणी के 10, एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के दो और एसी थर्ड दो कोच होंगे.
14 फेरे लेगी समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने कानपुर से पुणे के लिए 14 फेरे समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 01037 स्पेशल ट्रेन पुणे से 3 मई से शुरू हो गई है जो 15 जून तक हर बुधवार सुबह 6:35 बजे चलेगी. अहमदनदर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई होते हुए दूसरे दिन कानपुर सुबह 7:10 बजे आएगी. 01038 स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 4 मई से 16 जून तक हर गुरुवार सुबह 8:50 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी.