कानपुर: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में आईपीएल (IPL 2023) मैच में ऑनलाइन सट्टा (Betting) खेल रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए IPL मैच पर पैसा लगा रहे थे. मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से मोबाइल फोन और पैसे बरामद हुए हैं. बता दें कि चकेरी क्षेत्र में पहले भी सफेदपोश (Satta King) समेत कई लोग ऑनलाइन सट्टा (Satta Mafia) और जुआ खेलते हुए पकड़े जा चुके है.
ऑनलाइन खेल रहे थे सट्टा
चकेरी थाना क्षेत्र के जेके कॉलोनी के पास से पुलिस तीन युवकों ने अपना नाम सौरभ जायसवाल, कुलदीप गौतम और जतिन सिंह बताया.आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किये हैं. तीनों व्हाट्सएप के जरिये ऑनलाइन (Online Betting) आईपीएल (IPL 2023) पर सट्टा (Betting) खेल रहे थे. पूछताछ में आरोपितों ने सट्टा खेलने की बात को स्वीकार किया. चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह का कहना है कि मुख़बिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जेके कॉलोनी चौराहे के पास सेऑनलाइन सट्टा खेल रहे तीन युवकों को पकड़ा. आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
औरैया में भी पकड़े गए सटोरिए, 23 हजार बरामद
औरैया जिले में भी आईपीएल (IPL 2023) मैचों में ऑनलाइन व ऑफलाइन के तहत फल फूल रहे सट्टे (Betting) के कारोबार पर पुलिस की रेड पड़ी है. औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्तेश्वर मोहल्ले से पुलिस ने पांच सट्टा कारोबारियों (Satta Mafia) को दबोचा है. वहीं, तीन आरोपी भाग गए. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है.
आईपीएल में सट्टा लगाने के मामले बढ़े
औरैया में इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) सट्टे (Betting) का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. सोमवार देर शाम एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सट्टा (Betting) खेल रहे हैं.इसमें पता चला था कि मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी शिव कुमार की दुकान पर आईपीएल सट्टा (Satta Mafia)के लिए नंबर लगा रहे हैं.
नगद रुपये व मोबाइल फोन बरामद
इस दौरान पुलिस ने सट्टा (Satta King) लगाने वाले सत्तेश्वर मोहल्ला निवासी शिवकुमार पाल व अर्जुन सोनी, गायत्री नगर निवासी अक्षय सेंगर उर्फ रज्जू, समरथपुर निवासी राहुल शर्मा व नरायनपुर निवासी नादिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों (Satta Mafia) की तलाशी में 23,140 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं .