Kanpur : सेंट्रल स्टेशन से गुरुवार को गंगा सागर यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना हुई. सेंट्रल से इस ट्रेन में 66 यात्री सवार हुए है. जिसमें आठ माह का परिणति पांडेय भी शामिल है, जो पिता अखिल और मां स्मृति के साथ सवार हुआ था. रेलवे रिकॉर्ड में आईआरसीटीसी के पर्यटन ट्रेन में सबसे कम आयु वाला यात्री परिणति बना है. श्रद्धालु अयोध्या, काशी, गया, पुरी, कोलकाता और गंगासागर की सैर करते हुए 3 जून को दोपहर 12 बजे कानपुर लौटेंगे. इस दौरान यात्रियों का ढोल बजाकर स्वागत किया गया.
9 रात और 10 दिन का है पैकेज
आगरा से कोलकाता वाया कानपुर को चली भारत गौरव ट्रेन का सफर नौ रात और दस दिन का होगा. इस पैकेज में पहली बार सेकेंड, थर्ड एसी के अलावा स्लीपर क्लास के भी यात्री सफर कर सकेंगे. ब्रेक फास्ट, लंच,डिनर के साथ स्थानीय भ्रमण के लिए श्रेणी के मुताबिक वाहनों की सुविधा शामिल है. ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.
पैकेज में इन जगहों की होगी सैर
IRCTC के भारत गौरव टूर पैकेज के मुताबिक रेलवे यात्रियों को गंगा सागर यात्रा, बैद्यनाथ यात्रा, गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगा. रेलवे लोकल साधन से बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर, गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर यात्रियों को लेकर जाएगा.
इन स्टेशनों से चढ़ने उतरने की सुविधा
आपको बता दें की भारत गौरव टूर पैकेज ट्रेन 25 जून को आगरा कैंट स्टेशन से चलेगी. जो कि ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यहां के बाद ट्रेन लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी होते हुए कोलकाता को जाएगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी