Indian Railways: गाजियाबाद से चुनार के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. डीएफसी में मालगाड़ियां चलाने वाले चालकों को रेलवे के गरुड़ पथ के जरिए ट्रेंड किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहता है तो होली के बाद से डीएफसी पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा.
रेलवे अफसरों के मुताबिक मालगाड़ियों के लिए रिजर्व ट्रैक गलियारा बनने से दिल्ली से कानपुर तक का सेक्शन 130 के स्थान पर 160 किमी प्रति घंटे का हो जाएगा. शताब्दी, राजधानी, वंदेभारत, तेजस सहित सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ेगी.
नहीं फंसेगी ट्रेन
बता दें कि भाऊपुर से रूमा तक यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों को भी गुजारा जाता था. इस रूट पर लगभग रोज 100-110 मालगाड़ियां चलती हैं. ट्रैक पर ट्रैफिक ज्यादा होने से यात्री ट्रेनों को आउटर से कानपुर सेंट्रल आने और वापस जाने में समय लगता था. लेकिन डीएफसी ट्रैक शुरू हो जाने से यात्री ट्रेनों की चाल में भी अंतर देखने को मिलेगा.
11 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने होली और गर्मियों पर ट्रेनों में पड़ने वाले लोड के मद्देनजर मुंबई-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 11 मार्च से 25 जून तक चलेगी. इसमें सफर करने वाले यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. अभी ट्रेन के हर क्लास में सीटें खाली हैं. सोमवार से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा.
ये रहा ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई से हर शनिवार यानी कि 11, 18, 25 मार्च, 1, 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 6, 13, 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून, 2023 को 11.05 बजे चलकर बोरीवली, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम,कोटा, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी,कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज पर रूकते हुए अनवरगंज 15.35 बजे आएगी. ट्रेन संख्या 9186 सुपरफास्ट कानपुर अनवरगंज से 12, 19, 26 मार्च, 2, 9, 16, 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21, 28 मई, 4, 11, 18 एवं 25 जून, 2023 को 18.40 बजे चलकर दिन मुंबई सेन्ट्रल पर 22.30 बजे पहुंचेगी.
रिपोर्टः आयुष तिवारी