Holi Special Train: होली मना कर काम पर लौटने वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए रेलवे ने मुंबई और सूरत के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 09117 सूरत सूबेदारगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी सूरत से हर शुक्रवार 10 मार्च से 30 जून तक चलेगी. ट्रेन नंबर 09118 सूबेदारगंज सूरत स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को 11 मार्च 1 जुलाई तक चलेगी. सूरत से ट्रेन सुबह 6:00 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 5:25 बजे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
सूरत से प्रयागराज तक ट्रेन
5 मिनट रुकने के बाद यह रवाना होगी. प्रयागराज के सूबेदारगंज सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी. वही सूबेदारगंज से यह ट्रेन रात 7:25 बजे चलेगी जो गोविंदपुरी रात 10:25 बजे पहुंचेगी. 5 मिनट रुकने के बाद यह रवाना होगी और दूसरे दिन रात 8:00 बजे सूरत पहुंचेगी. इसमें ऐसी तृतीय श्रेणी के 12,स्लीपर श्रेणी के 8 कोस लगे हैं.
मुंबई सेंट्रल से कानपुर
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से हर शनिवार को 11 मार्च से 24 जून तक चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09186 अनवरगंज मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन हर रविवार को 12 मार्च से 25 जून तक चलेगी. मुंबई सेंट्रल से ट्रेन सुबह 11:05 बजे चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 3:35 बजे अनवरगंज पहुंचेगी. वही अनवरगंज से शाम 6:40 बजे ट्रेन चलेगी जो दूसरे दिन रात 10:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. इसमें एसी द्वितीय श्रेणी का एक कोच, सामान्य श्रेणी के चार, एसी तृतीय श्रेणी के 4 कोच और स्लीपर के 12 कोच होंगे.
परिवहन विभाग ने भी चलाई अतिरिक्त बसें
होली के त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी अतिरिक्त बसों को 13 मार्च तक चलाया है. कानपुर से 346 बसों को प्रमुख अलग-अलग 9 रूटों पर चलाया है. इसके साथ ही 50 बसों को रिजर्व में भी रखा है, जिन्हें यात्रियों की बढ़ती संख्या वाले रूट पर चलाया जाएगा.
इन रूट पर लगी बसें
कानपुर से दिल्ली, आगरा मेरठ रूटों पर 145 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया. इसके साथ ही कानपुर से प्रयागराज 45 बसें, कानपुर से गोरखपुर 40 बसें, कानपुर से बहराइच 26 बसें, कानपुर से उन्नाव हरदोई 20 बसें, कानपुर से बनारस 15 बसें, कानपुर से लखनऊ 60 बसें, कानपुर से झांसी 15 बसें, कानपुर से रायबरेली 40 बसें चलेंगी.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी