Kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का दीक्षांत समारोह 24 मार्च को होगा. राजभवन से दीक्षांत की नई तिथि का एलान हो गया है. दीक्षांत समारोह में डिग्री और पदक वितरित किए जाएंगे. पदक लेने वाले छात्रों की फाइनल सूची जारी हो गई हैं. B.Ed की छात्रा राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को होना था. लेकिन, राजभवन से फाइनल अनुमति न मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
राज्यपाल दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के 24 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा. जिसका नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई कर दिया गया है. राज्यपाल ऑडीर्टोरियम का उद्घाटन भी करेंगी. विवि के मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा का कहना है कि इसी दिन अमृत सरोवर का भी शुभारंभ किया जाएगा. दीक्षांत समारोह के एक हफ्ते पहले से विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसमें दीक्षा उत्सव के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा पर भाषण, पारंपरिक खेलकूद आदि पर आयोजन होगा.
राधा गुप्ता को मिलेंगे 6 पदक
सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत छह पदकों से सम्मानित किया जाएगा. राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं.वहीं एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिलेगा. चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता ने 91.30 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
76 पदक से होगा मेधावियों का सम्मान
सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार एक कुलाधिपति स्वर्ण, दो कुलाधिपति रजत, 28 छात्रों को 17 कुलाधिपति कांस्य, 10 कुलपति स्वर्ण और 49 छात्रों को 46 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी