कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय युवाओं में श्रीमद भगवतगीता के माध्यम से आंतरिक क्षमता को सुदृढ़ करेगा. इस्कॉन इसमें विश्वविद्यालय की मदद करेगा. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं इस्कॉन कानपुर के मध्य एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) किया गया. कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव समेत विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी मौजूद रहे. एमओयू साइन करने के बाद इस्कॉन कानपुर द्वारा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में श्रीमदभागवतम पुराण,श्री चैतन्य चरितामृत एवं श्रीमदभागवत गीता की पुस्तकें डोनेट भी की गईं. एमओयू का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को भगवत गीता के संदेश के माध्यम से एक तनावमुक्त, नशामुक्त सकारात्मक जीवन प्रदान करना है.
इस्कॉन और सीएसजेएमयू के बीच एमओयू
एमओयू के द्वारा सीएसजीएयू में इस्कॉन द्वारा एक गीता क्लब की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के युवाओं हेतु नियमित भगवतगीता सत्रों का आयोजन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीता जयंती उत्सव, रामनवमी उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी एवं कई वैल्यू एडेड कोर्सेज जैसे सेल्फ डेवलपमेंट वर्कशॉप, मेमोरी मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न समाज सेवी कार्य जैसे श्रीमद्भगवद्गीता वितरण, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं विकास आदि की सकारात्मक पहल भी की जायेगी.जल्दी ही इस्कॉन कानपुर सीएसजेएमयू प्रांगण में सात्विक मेस के जरिए छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट सात्विक प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.
गीता प्रदर्शनी बनेगी आकर्षण का केंद्र...
विश्वविद्यालय में एक गीता पार्क के माध्यम से गीता के ज्ञान की एक प्रदर्शनी बनाए जाने पर भी सहमति बनी.जो पूरे कानपुर के लोगों के लिए सालों-साल आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी.कार्यक्रम में डीएसडब्लू प्रो. नीरज सिंह, निदेशक-सीडीसी प्रो. आर. के. द्विवेदी, यूआईईटी की निदेशक डॉ. बृष्टि मित्रा, चीफ वार्डन डॉ. अनुराधा कलानी, सभी वार्डन,इस्कॉन कानपुर यूथ-फोरम के इंचार्ज नीलमणि कृष्ण प्रभु , अंकुर प्रभु एवं प्रशांत प्रभु उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स के विभागाध्यक्ष एवं शिवा पुरुष छात्रावास के वार्डन प्रो. रॉबिन्स पोरवाल के द्वारा किया गया.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी