कानपुरः एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का आज लोकार्पण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं. इस लोकार्पण समारोह में 5 हजार लोग हिस्सा बनेंगे. सभी लोग जनसभा पंडाल में बैठेंगे. दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अफसर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात रहेंगे.
जल्द ही दस शहरों से जुड़ेगा कानपुर
कानपुर चमड़ा, कपड़ा और रक्षा संबंधी उद्योगों का एक प्रमुख केंद्र है. अक्तूबर तक कानपुर से दस और नई फ्लाइटें शुरू करने की तैयारी है. मौजूदा में कानपुर से बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइटें ही चल रही हैं. नई टर्मिनल बिल्डिंग में भूजल तालिका को रिचार्ज करने के लिए वर्षा जल संचयन, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र और भूनिर्माण के लिए पुनर्नवीनीकरण पानी का उपयोग, 100 केडब्लूपी की क्षमता वाला एक सौर ऊर्जा संयंत्र लगा है.
एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश गेट के ऊपर और सिक्योरिटी कक्ष और उनकी दीवारों पर शहर के एतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थलों को उकेरा गया है. आर्टिस्टो ने एयरपोर्ट परिसर में सीता रसोई, वाल्मीकि आश्रम, भीतरगांव में गुप्तकाल का ईटों का मंदिर, नानाराव पार्क का बूढ़ा बरगद को कैनवास पर उतारा है. श्यामलाल गुप्त पार्षद के झंडा गीत को भी पत्थर पर इस कदर उकेरा गया है जो आकर्षण का केंद्र होगा.वहीं आनंदेश्वर और पनकी धाम मंदिर की भी छटा हॉल में दिखेगी.
1000 पुलिसकर्मी करेंगे चौकसी, ड्रोन से निगरानी
चकेरी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम योगी मौजूद रहेंगे. इस दौरान एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.पुलिस के मुताबिक, जनसभा में लगभग पांच हजार की भीड़ होगी. यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी