गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में अभी कुछ सालों से सड़क हादसे लगातार बढ़ गए हैं. इस बीच गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है. बुधवार देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई है. हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है पिकअप में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक महिला का अंतिम संस्कार करवाकर वापस आ रहे थे.
गोरखपुर में हादसा
दरअसल गोरखपुर में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. यह हादसा गोला इलाके के गोपालपुर-माल्हनपार मार्ग पर स्थित परसिया रावत गांव के पास हुआ है. जहां सिकरीगंज इलाके के पिडऱा महदेवा बाजार के रहने वाले लोग गोला कस्बा स्थित सरयू घाट पर एक महिला का अंतिम संस्कार करवाकर वापस आ रहे थे. पिकअप में करीब 12 लोग सवार थे. तेज रफ्तार पिकअप अभी चीनी मिल रोड पर परसिया रावत गांव के पास पहुंची ही थे कि अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई. मौके पर चीख पुकार मच गया.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप तेज रफ्तार में थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की पहचान रामलखन (75 साल), किशन (14 साल) पुत्र अक्षय और विश्वनाथ (65 साल) के रुप में हुई है.
ये लोग हुए हैं घायल
पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे टकरा गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान श्रीराम (65 साल), रामनवल (55 साल) और सूरज (17 साल) किशन (25 साल), प्रिंस (16 साल), हिमालय (15 साल), सोनू (20साल) और कुल्लूर (60 साल) के रूप में हुई है. बता दें हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है.